• Home
  • News
  • निरोगधाम हॉस्पिटल में हुआ रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन

निरोगधाम हॉस्पिटल में हुआ रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन

अकलेरा स्थित निरोगधाम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक मरीज की रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर ओपी मीणा ने बताया कि 10 फरवरी को टकलून निवासी 18 वर्षीय फिल्मा बाई पेड़ पर से गिर गई थी। गिरने के पश्चात मरीज के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया एवं मरीज खड़े होने एवं मल मूत्र त्यागने में पूर्णतया असमर्थ हो गई। ऐसी स्थिति में मरीज के परिजन उससे निरोगधाम अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर मीणा ने जांच कर बताया की मरीज की रीड की हड्डी टूट जाने से spinal cord पर दबाव पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में मरीज का ऑपरेशन तुरंत करना होता है अन्यथा जीवन भर के लिए लकवा हो सकता है। परिजनों की सहमति पर डॉक्टर ओपी मीणा व अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ आकाश ने मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान मरीज की टूटी हुई हड्डी को पुनः ठीक किया गया। ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूर्णतया स्वस्थ एवं अपने पैरों पर चल पा रहा है। इस ऑपरेशन में निश्चेतक डॉक्टर मुक्ता जोशी ओटी सहायक जावेद, आदित्य, राधेश्याम एवं लीला मालव का सहयोग रहा। मरीज का ऑपरेशन महात्मा गांधी आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णतया निशुल्क किया गया।