निरोगधाम हॉस्पिटल में किया गया कुल्हे की हड्डी का जटिल ऑपरेशन
अकलेरा स्थित निरोगधाम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक मरीज की कूल्हे की हड्डी का जटिल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओपी मीणा ने बताया कि पिपरी पुरा तहसील खिलचीपुर निवासी किशन लाल का एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से उसके कूल्हे की हड्डी में जटिल फैक्चर हो गया था। मरीज को गंभीर अवस्था में निरोगधाम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां जांचों से पता चला की मरीज के कूल्हे की हड्डी में जटिल (एसिटेबुलम) फैक्चर पाया गया। फ्रैक्चर की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ओपी मीणा ने मरीज का तुरंत ऑपरेशन किया। मरीज की सर्जरी तकरीबन 4 घंटे चली। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर मुक्ता जोशी का भी सहयोग रहा, ऑपरेशन में ओटी स्टाफ जावेद खान, राधेश्याम,धनराज व लीला मालव का योगदान रहा। ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है डॉक्टर मीणा ने बताया कि अत्यधिक मांस पेशियों से गिरे होने तथा शरीर के नाजुक और महत्वपूर्ण अंगों के पास होने के कारण इस प्रकार के ऑपरेशन करने में बहुत कठिनाई आती है। ऑपरेशन में मैं खर्चा भी बहुत कम आया। यही ऑपरेशन अगर अन्य शहरों में ले जाकर करवाया होता तो करीब दुगना खर्चा मरीज के परिजनों को वहन करना पड़ता। पहले ऐसे ऑपरेशन के लिए इंदौर अहमदाबाद आगे ले जाने की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब यह ऑपरेशन निरोगधाम हॉस्पिटल में भी हो रहे हैं।